
बलरामपुर। जिले में नए साल पर हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है. जमीन विवाद को हत्या के पीछे की वजह बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
गांव के नंदलाल यादव की पत्नी ने चांदो थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी के दिन शाम 6 बजे के करीब ईश्वर यादव को पैसे देने की बात कहकर उसका पति घर से निकला, लेकिन 2 जनवरी की सुबह नंदलाल यादव की लाश जामुन डांड के गड्ढे में मिली. मृतक के दोनों पैर बंधे हुए थे और रस्सी से गला घोंटने के निशान गले में दिख रहे थे. इस पर मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई. मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में हत्या की पुष्टि हुई. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की मृतक और आरोपियो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी वजह से उसने नंदलाल यादव को मौत के घाट उतार दिया.
6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों पर 302, 201के तहत अपराध दर्ज किया गया था. जांच के दौरान दो अन्य धाराओं 450, 34 को जोड़ा गया. हत्या में उपयोग की गई रस्सी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.