एअर इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, कोच्चि से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ से पहले कैंसिल

दिल्ली। अहमदाबाद हादसे के बाद से एअर इंडिया लगातार मुश्किलों से जूझ रही है। कभी फ्लाइट कैंसिल होना, कभी टेक्निकल खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग और कभी रनवे पर फिसलन, इन दिनों एअर इंडिया फ्लाइट्स के लिए ये समस्याएँ आम होती जा रही हैं। ताजा मामला सोमवार रात कोच्चि एयरपोर्ट का है। यहां से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या AI504 टेकऑफ से पहले ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गई।
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा। इस विमान में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी मथर भी सवार थे। हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रनवे पर विमान ऐसे लग रहा था मानो फिसल गया हो और उड़ान नहीं भर पाया। वहीं, जेबी मथर ने बताया कि पायलट ने घोषणा की कि विमान यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है और इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि कॉकपिट क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को उड़ान के लिए अनुपयुक्त घोषित किया और रखरखाव जांच के लिए बे में ले जाया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, यह फ्लाइट एयरबस A321 से ऑपरेट की जानी थी। एयरलाइन अब यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले शनिवार को भी एअर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट पुशबैक के दौरान तकनीकी खराबी से रद्द कर दी गई थी। वहीं, 3 अगस्त को भी दो फ्लाइट्स इसी तरह की खराबी के कारण कैंसिल हुई थीं। लगातार हो रही इन घटनाओं से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और एयरलाइन की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं।