Uncategorized

प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर चचेरे भाई/ ने भाई की कर डाली हत्या, अवैध संबंध बनी वजह, दोनों भाइयों का एक ही महिला के साथ था संबंध! 

मनीष@बिलासपुर। मृतक शादीशुदा था फिर भी चचेरे भाई की कथित प्रेमिका के साथ अवैध संबंध स्थापित करता रहा, सबक सिखाने के लिए चचेरे भाई ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारने साजिश रची। फिर  आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी, पहचान छिपाने मृतक का सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया, इससे पहले उसने अपने भाई को उसी के बीयर की बोतल से गला रेत कर मार डाला था।  पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें प्रेमिका के अलावा आरोपी का एक अन्य सहयोगी भी शामिल है। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी दुर्गेश यादव ने बताया कि वह और मृतक दीपक दोनों का एक ही महिला के साथ अवैध संबंध था. बाद में महिला ने दुर्गेश से दीपक की शिकायत की. दोनों ही दीपक को रास्ते से हटाना चाहते थे. ऐसे में इन दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. फिर दुर्गेश ने अपने एक साथी मनोज को शामिल किया. इन दोनों ने गुरुवार की रात दीपक से भेंट कर शराब पीने का ऑफर दिया. फिर व्यापार विहार शराब दुकान से बीयर खरीदी और चकरभाठा क्षेत्र में उसी खेत के पास लेकर गए जहां दीपक की लाश मिली थी. शराब पीने के बाद पेचकस, बीयर बोतल व अन्य हथ‍ियारों से दीपक की हत्या कर दी और लाश को छोड़कर घर आ गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

L

एक दिन पहले बिलासपुर जिले के चकरभाठा क्षेत्र में सेंट्रल पाइंट होटल के पीछे खेत में एक लाश शुक्रवार की सुबह मिली थी. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और पास में बीयर की एक बोतल टूटी हुई पड़ी थी. पुलिस ने उसकी पहचान सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर की. इसमें पता चला कि मृतक दीपक यादव सरकंडा क्षेत्र का रहने वाला था और एक स्कूल में गाड़ी चलाता था. किसी के साथ दुश्मनी की भी जानकारी नहीं मिली. न ही पीएम रिपोर्ट के जरिए ही कोई अहम सुराग मिला. पुलिस की चिंता बढ़ गई कि आखिर हत्यारे तक कैसे पहुंचा जाए

बीयर बोतल के ढक्कन के स्टीकर (होलोग्राम) से शुरू हुई पतासाजी

बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया किया कि बीयर बोतल के ढक्कन में लगे होलोग्राम से कुछ जानकारी मिल सकती है. आबकारी विभाग से संपर्क करने पर पता चला कि इस ब्रांड की बीयर व्यापार विहार शराब दुकान में ही मिलती है. फिर क्या था, वहां से सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया. फिर उसकी जांच में एक संदेही नजर आया जिन्हें दीपक के परिजन भी पहचानते थे. आखिरकार उसे पकड़ लिया गया और सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया.

फैरेंसिक टीम ने किया महत्वपूर्ण खुलासा। 

फोरेंसिक एक्सपर्ट कहते हैं कि अपराधी मौका ए वारदात पर जाने-अनजाने कुछ न कुछ ऐसा जरूर छोड़ता है जिसके आधार पर वह पकड़ा जाता है. बिलासपुर में हत्या के एक मामले में ऐसा ही हुआ है. पुलिस ने महज एक बीयर बोतल के ढक्कन में लगे होलोग्राम की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है. वहीं आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया.

बिलासपुर एसपी ने किया है पूरे मामले का खुलासा

बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने इस मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और उसके चचेरे भाई के बीच अक्सर कथित प्रेमिका को लेकर विवाद होता रहता था हालांकि मृतक शादीशुदा था फिर भी वह अक्सर अपने चचेरे भाई के गैरमौजूदगी में उक्त महिला के साथ संबंध बनाने के लिए जोर डालता था।  मना करने पर वह विवाद करते थे और एक दूसरे को जान से मार देने की धमकी भी दिया करते थे।  अवैध संबंध और लगातार बढ़ रहे तनाव की वजह से आखिरकार आरोपी चचेरे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया । और हत्या की साजिश में दोनों चचेरे भाइयों की कथित प्रेमिका ने भी सहमति जताई थी हत्या की साजिश बड़े भी सोचे समझे ढंग से की गई थी, फिर भी आरोपी उस वक्त पकड़े गए जब वे बीयर  खरीदने के लिए व्यापार विहार स्थित शराब की दुकान में गए।  वहां वे सभी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए।  और बाद में फॉरेंसिक टीम ने बीयर की बोतल पर मौजूद स्टीकर (होलोग्राम) की मदद से महत्वपूर्ण सुराग ढूंढ निकाला था। आखिरकार अवैध संबंध और आपसी तनाव का नतीजा किसी की जान लेकर ही शांत हुआ।

Related Articles

Back to top button