Coronavirus Omicron in India:दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज, 10 पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब 11 राज्यों में फैल चुका है ये खतरनाक वेरिएंट

नई दिल्ली। (Coronavirus Omicron in India) राजधानी दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. एक मरीज ठीक हो चुका है. राजधानी के LNJP अस्पताल में अभी 9 मरीज भर्ती हैं. राहत की बात ये है कि किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं हैं.

Chhattisgarh: हुक्का बार से जुड़े संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित, नियम तोड़ने पर 3 साल की जेल और 50 हजार रुपए जुर्माना

ओमिक्रॉन वार्ड में बेड्स की संख्या 40 से बढ़ाकर हुई 100

LNJP में इस समय 40 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं. ये वो मरीज हैं जिनमें ओमिक्रॉन संक्रमण होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि संक्रमण बढ़ने के बाद अब LNJP के ओमिक्रॉन वार्ड में बेड्स की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है.

भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को आया था सामने

भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में आया था. तब से अब तक देश के 11 राज्यों तक ये पहुंच चुका है. देशभर में ओमिक्रॉन के अब तक 77 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र (32), राजस्थान (17) के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस मिले हैं.

Exit mobile version