Corona news: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पर कोरोना का छाया, अधिकारी सहित एक कर्मचारी संक्रमित

संदेश गुप्ता@धमतरी. (Corona news) पुलिस जेल के बाद कोरोना संक्रमण का प्रसार अब अन्य विभागीय कार्यालयों में होने लगा है. गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं और दूसरी उसी विभाग की महिला कर्मचारी है.

(Corona news) मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक अधिकारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रामपुर वार्ड के एरिया को सील कर संपर्क में आए लोगों की तलाश की सूची बनाई जा रही है. अधिकारी व महिला कर्मचारी को कोविड अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया है.

Meeting: विधायकों व पूर्व विधायकों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, बैठक में हुए कई बड़े फैसले, पढ़िए पूरी खबर

(Corona news) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक अधिकारी व महिला कर्मचारी का रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया गया था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद 3 दिन के लिए ऑफिस को सील कर दिया गया है बाकी कर्मचारियों की जांच की जाएगी.

Exit mobile version