Corona का हाहाकार, पिछले 24 घंटे में तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतने मरीजों ने हारी जिंदगी की जंग

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona )का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69,652 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक की सबसे बड़ी तेजी है.
(Corona )भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. जबकि 949 मरीजों की मौत हो गई है. इसको मिलाकर 54 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद जिंदगी की जंग हार चुके हैं. राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है और अभी तक करीब 21 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
(Corona )कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर टूटा है. यहां कोरोना संकट बेकाबू होता जा रहा है और मरीजों की मौत की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई.
Corona news: इस जिले में फूटा कोरोना बम, 24 नये कोरोना मरीज़ों की पहचान, यहां संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 571
महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां कोविड-19 से 346 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोविड-19 के 4,46,881 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1,60,413 केस एक्टिव हैं.