Corona Vaccine: देश को मिली पहली कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन को मंजूरी, पढ़िए

नई दिल्ली। (Corona Vaccine) नए साल में देशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. आज शाम एक्सपर्ट की बैठक में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxine) को मंजूरी देने का फैसला लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली है. अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. (Corona Vaccine) एक्सपर्ट की बैठक जारी है. इससे पहले कोविशील्ड (Covishield) को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली थी.

Chhattisgarh: टॉप ब्यूरोक्रैट्स में शामिल छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अधिकारी, बने मिसाल

(Corona Vaccine) देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को अनुमति देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के SEC (Subject Expert Committee) की बैठक हुई. इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दी गई. इसके अलावा भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर भी चर्चा हुई. बता दें कि SEC ही वैक्सीन के इस्तेमाल की प्राथमिक मंजूरी देती है. आज की बैठक में कोविशील्ड वैक्सीन के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई है.

Exit mobile version