विशेष

Corona Vaccine: नए साल पर लोगों को COVISHIELD को तोहफा, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ का दावा, पढ़िए

नई दिल्ली। (Corona Vaccine) भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का ट्रायल अंतिम चरण में पहुंच गया है. भारत में वैक्सीन विकसित कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसकी पुष्टि की है.

पूनावाला ने कहा, “हम अंतिम चरण में हैं. सभी 1600 वॉलिंटियर्स पर आवश्यक दर्जनों COVISHIELD वैक्सीन की टेस्टिंग की जा चुकी है. अब अगले 28 दिनों तक इसकी निगरानी की जाएगी. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) भारत में COVISHIELD के नाम से वैक्सीन विकसित कर रहा है. इसके लिए तीन चरणों में टेस्टिंग की जा रही है.

EOW की कार्रवाई, सहकारी समिति के प्रबंधक के 3 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की दबिश, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक

(Corona Vaccine) ICMR और SII ने नोवावैक्स को यूएसए द्वारा विकसित COVOVAX (नोवावैक्स) के आधार पर बनाया है. अमेरिका की मदद से इसे SII द्वारा अपग्रेड किया जा रहा है ताकि इसके प्रभाव को और बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा महामारी के प्रकोप को कम करने में सहयोग करने वाले निजी-सार्वजनिक संस्थानों का यह एक आदर्श उदाहरण है.

Special Train: छठ और दीवाली पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, देखिए कब से होगा संचालन

(Corona Vaccine) ICMR ने क्लिनिकल ट्रायल की फीस दी है जबकि SII ने COVISHIELD के लिए अन्य खर्चों को फंड किया है. वर्तमान में, SII और ICMR देश भर में 15 विभिन्न केंद्रों पर COVISHIELD के चरण 2/3 का ​​परीक्षण कर रहे हैं. इसने 31 अक्टूबर 2020 को सभी 1600 वॉलिंटियर्स का नामांकन पूरा कर लिया गया है.

COVISHIELD को SII के पुणे प्रयोगशाला में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी / एस्ट्रा ज़ेनेका के एक मास्टर वैक्सीन के साथ विकसित किया गया है. वर्तमान में यूके में बने टीके का परीक्षण यूके, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और यूएसए में बड़ी प्रभावकारिता के साथ किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button