Corona टीकाकरण को लेकर तैयार हुई ऐसी लिस्ट, जिसे देख स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत दिए जांच के आदेश, आखिर क्या है पूरा माजरा, पढ़िए
नई दिल्ली। (Corona) कोरोना वैक्सीन लगने से पहले यूपी में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यहां लाभार्थियों की लिस्ट में मृत नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम भी शामिल है. यह मामला अयोध्या जिले का है. जहां लाभार्थियों की लिस्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है.
(Corona) इस मामले का खुलासा होने पर यूपी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. (Corona) साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि यूपी में 852 सेंटरों पर कोरोना की टीका लगाया जाएगा.
BIG News: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज आएगी रायपुर, जानिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी
यूपी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है. यह संख्या अकेले डॉक्टरों की 8 से 10 हजार है. जिसके चलते यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, एक हजार डॉक्टरों को तैनाती भी दी गयी है.
सीधे नहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती
विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सीधे नहीं होती है, जो डाक्टर पूर्व में तैनात होते हैं वह ही रिलीव लेकर पीजी की ट्रेनिंग कर विशेषज्ञ बनते हैं. लेकिन सरकार की ओर से बनाई गयी नई नीति के अनुसार, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिये अब सीधे लोकसेवा आयोग से भर्ती करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.