Uncategorized

Chhattisgarh में आज मिले 112 नए मरीज, इलाज के दौरान 4 संक्रमितों की मौत, 185 ने दी कोरोना को मात

रायपुर।  (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 112 नए मरीज मिले है। वहीं 185 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 4 मरीज की जान चली गई है।

प्रदेश (Chhattisgarh)  में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें  दुर्ग से 7, बालोद से 4, कबीरधाम से 3, रायपुर से 3, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 3, महासमुंद से 8, गरियाबंद से 2,  बिलासपुर से 8, रायगढ़ से 7, कोरबा से 4, जांजगीर-चांपा से 10,  मुंगेली से 1, सरगुजा से 2,  कोरिया से 2, सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 2, जशपुर से 7, बस्तर से 17, कोंडागांव से 2, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 4, कांकेर से 11,  बीजापुर से 2 नए मरीज शामिल है।

Chhattisgarh में बुरी तरह मुंह की खाने के बाद अब सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की तैयारी में भाजपा: कांग्रेस

बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 03 हजार 356 हो गई है , जिसमें से 1 हजार 623 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 88 हजार 189 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13544 मरीजों की जान चली गई है।

National: सांसदों एवं विधातों के खिलाफ मुकदमा हाईकोर्ट की अनुमति के बिना वापस नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Related Articles

Back to top button