Corona Update News: देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 39,097 नए मरीज और 546 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 35,087 ने दी संक्रमण को मात, 5 राज्यों की स्थिति चिंताजनक

नई दिल्ली। (Corona Update News) देश में 24 घंटे के अंदर 39,097 नए कोविड केस सामने आए हैं. कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 35,087 है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 3,05,03,166 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,977 है. एक्टिव केस के आंकड़ों 3,464 नए मामलों का इजाफा हो गया है. बीते 24 घंटे में कुल 16,31,266 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वहीं 546 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बीते 24 घंटे में चली गई है.
(Corona Update News) वहीं 5 राज्यों में अब भी कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. केरल में 24 घंटे के भीतर 17,518 केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में कुल 6,753 कोविड केस दर्ज किए गए हैं.
(Corona Update News) तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,830 केस सामने आए हैं, वहीं आंध्र प्रदेश में 1,747 लोग कोविड संक्रमित हुए हैं. 76.13 फीसदी केस इन्हीं 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं. केरल में अकेले, सबसे ज्यादा 44.81 फीसदी केस हैं. वहीं 546 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बीते 24 घंटे में चली गई है.
कोविड संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 167 मरीजों की जान चली गई है. वहीं केरल में कुल 132 मरीजों की 24 घंटे में मौत हो गई है. भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 97.35 फीसदी तक पहुंच गई है.