छत्तीसगढ़

Corona Update News: प्रदेश में आज मिले 188 नए मरीज,136 मरीज हुए स्वस्थ और 2 मरीजों ने तोड़ा दम, बिलासपुर में मिले सबसे अधिक मरीज

रायपुर। (Corona Update News) प्रदेश में आज कोरोना के 188  नए मरीज मिले है। वहीं 136 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 2 मरीजों की जान चली गई है।   

(Corona Update News)  प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें  दुर्ग से 5, राजनांदगांव से 1, बालोद से 2,  रायपुर से 15, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 2, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 18, रायगढ़ से 9, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 12, मुंगेली से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, सरगुजा से 2, कोरिया से 6, सूरजपुर से 5,  बलरामपुर से 7,  जशपुर से 11, बस्तर से 11, कोंडागांव से 8, दंतेवाड़ा से 4, सुकमा से 8, कांकेर से 8, नारायणपुर से 6, बीजापुर से 2 नए मरीज शामिल है।

Case of death of 7 children: नवजात बच्चों के मौत पर विपक्ष ने उठाया सवाल, उच्चस्तरीय जांच की मांग, किन कारणों से हुई बच्चों की मौत यह एक रहस्यमयी सवाल

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 546 हो गई है , जिसमें से 3 हजार 384 एक्टिव मामला है।  (Corona Update News) वहीं  9 लाख 83 हजार 656 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13506 मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button