देश - विदेश

Corona Update: कई शहरों में लॉकडाउन, इधर देश में 24 घंटे के भीतर 1.45 लाख से अधिक मामले, 794 मरीजों ने तोड़ा दम, पढि़ए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona Update) कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के बीच संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा और भयानक हो चला है. (Corona Update) स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है.

(Corona Update) स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके चलते ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए मौत के 794 मामलों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है. अबतक कुल  9,80,75,160 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button