देश - विदेश

Corona Test: थोड़ी राहत! अब 800 रुपए में होगा RTPCR टेस्ट, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, दर में 2 तिहाई की कटौती

नई दिल्ली। (Corona Test) केजरीवाल सरकार ने आरटीपीसीआर की दर में 2 तिहाई की कटौती की है. 2400 रुपए में होने वाला आरटीपीसीआर टेस्ट अब मात्र 800 रुपये में होगा. यदि होम विजिट से कलेक्ट होगा करने पर 1200 रुपए देने होंगे.

इधर, (Corona Test) दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना के डेली केस घटने से 30 फीसदी ICU बेड खाली हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 7.64% तक घटा है.

Chhattisgarh: पूर्व मुख्य सचिव को मिली नई जिम्मेदारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के बनें अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

(Corona Test) दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8% के नीचे रहा. दिल्ली में रिकवरी रेट 92.2% तक पहुंचा गया तो एक्टिव मरीज 6.19% रह गए हैं. इस बीच डेथ रेट 1.6% है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 62,37,395 टेस्ट हो चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4998  मामले सामने आए हैं जबकि 89 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों के संख्या 36578 है.

इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हाल ही में ऑफिसों में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाने और 50 फीसदी को वर्क फ्रॉम होम के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अपनी मंजूरी दे दी है.

Related Articles

Back to top button