राजनांदगांव

Corona ने बढ़ाई चिंता, स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित, कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिये ये निर्देश

राजनांदगांव। (Corona) शहर के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जिले के सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

(Corona) इस कार्यशाला में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी, कलेक्टर टीके वर्मा भी शामिल हुए। (Corona) कार्यशाला के माध्यम से सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

राजनांदगांव शहर के युगांतर पब्लिक स्कूल में लगभग दो दर्जन कोरोना मरीज मिलने के बाद स्कूल प्रशासन की चिंतन स्कूलों को लेकर भी बढ़ी हुई है।

यही वजह है कि प्रशासन के द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कहा गया कि सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण होने पर कोरोना जांच जरूर करवाएं।

Related Articles

Back to top button