Chhattisgarh
Corona पॉजिटिव युवक अस्पताल से फरार…आग से झुलसने के बाद हुआ था भर्ती, कोविड सेंटर में रेफर के दौरान भागा

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Corona) आग से झूलसे इलाज कराने आए युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी मिलते ही युवक अस्पताल से फरार हो गया। कोविड केयर सेंटर टीकरकला में रेफर की प्रक्रिया चल रही थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पटाखे से जलने की बात कहकर भर्ती कराया गया था।
(Corona) शराब के नशे में मिट्टी तेल डालकर अपने ऊपर आग लगा लिया था। फरार युवक गौरेला थाना क्षेत्र भट्टाटोला का निवासी है।
Raipur: सिटी सेंटर मॉल में लगी ऑग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, 15 मिनट में आग पर काबू
(Corona) डॉक्टरों ने मरीज के अस्पताल से भागने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस के द्वारा युवक की तलाशी की जा रही है। इस मौके पर सीएमएचओ और टीआई ने कहा युवक बिलासपुर में भर्ती है। जिसे वापस लाने के लिए स्टॉप भेजा गया है।