नरहरपुर तहसील के ग्राम बागोड़ के एनीकट मे भरा पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भरा, खड़ी फसल को हो रहा नुकसान!

विनोद साहू@कांकेर. ग्राम बागोड़ एनीकट में ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में भर गया पानी ग्राम बागोड के एनीकट से शहर में पानी सप्लाई किया जा रहा है किसानों का कहना है कि महानदी में एनीकट की वजह से बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जा रहा है. इससे फसलों को नुकसान हो रहा है इस संबंध में किसानों ने शासन प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिया एवं क्षेत्र के नेताओं को जानकारी दिया गया. जन चौपाल में इस समस्या से अवगत कराया गया परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है!
ग्राम बागोड में एनीकट बांध बनने से किसानों के 300 से 400 हेक्टेयर खेतों में बारिश का पानी पूरी तरह भर गया है व कई किसान सहकारी समिति से कर्ज लेकर दवाई व खाद लिए हुए हैं व कई किसान ब्याजो में पैसा लेकर धान कि फसल लगाए हुए हैं. जिससे किसानों की समस्या अत्यधिक बढ़ चुकी है व किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है किसानों का कहना है अगर शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो किसानों ने उग्र आंदोलन करने की बात कही है!