Chhattisgarh

Corona: 2.68 लाख पार संक्रमित मरीजों की संख्या, प्रदेश में आज मिले 1258 नए केस, 13 मरीजों की मौत

रायपुर। (Corona) प्रदेश में आज कोरोना के 1258 नए केस मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2.68 लाख पार हो चुकी है। 196 मरीज स्वस्थ् होकर वापस लौट चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 16,060 है।

प्रदेश में आज फिर सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर से मिले हैं। (Corona)रायपुर में 227 नये मरीज आये हैं, वहीं दुर्ग में 102, राजनांदगांव में 93, बालेद में 49, बेमेतरा में 19, कबीरधाम में 17, धमतरी में 55, बलौदाबाजार में 35, महासमुंद में 58, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 54, रायगढ़ में 87, कोरबा में 68, जांजगीर में 112, मुंगेली में 11, जीपीएम में 9, सरगुजा में 69, कोरिया में 16, सूरजपुर में 67, बलरामपुर में 17, जशपुर में 30, बस्तर में 11, कोंडगांव में 6, दंतेवाड़ा में 5, कांकेर में 13, नारायणपुर में 2, और बीजापुर में 3 नये केस आये हैं।

Gold-Silver Price: सोने-चांदी में फिर उछाल, फटाफट चेंक करें आज का रेट

बालोद में आज सबसे ज्यादा 3 मौत हुई है, वहीं बेमेतरा में 2, धमतरी में 2, महासमुंद में 2, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा में 1 मरीज मिले हैं।

Related Articles

Back to top button