देश - विदेश
Accident: सड़क पर बिछी लाशें ही लाशें, इतनी मौतों से दहला यूपी, आगरा-कानपुर राजमार्ग पर बड़ा हादसा

आगरा। (Accident) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक वाहन के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से नौ लोगों की मौत हो गई।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
(Accident) उन्होंने बताया कि एत्माउद्दौला पुलिस थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर राजमार्ग पर यह हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ।
(Accident) कुमार ने कहा, ‘‘ तेज गति से आ रहा एक वाहन सड़क पार कर दूसरी ओर चला गया और वहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’
उन्होंने बताया कि ये लोग झारखंड से थे।
कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ।