छत्तीसगढ़

हार्ट अटैक से CRPF जवान की मौत, नाश्ते के बाद बैरक में कर रहा था आराम

जगदलपुर। नैमेड थाना क्षेत्र के मिंगाचल सीआरपीएफ कैम्प में पदस्थ एक जवान की शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 222 बटालियन के जी कंपनी मिंगाचल में पदस्थ जवान रविन्द्र सिंह सिकरवार शनिवार की सुबह नाश्ते के बाद कैम्प में बने अपने बैरक में आराम कर रहे थे। इसी बीच हृदयघात होने से उसकी मौत हो गई। जवान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के भीमरोली गांव के रहने वाले थे।

Related Articles

Back to top button