Corona news: 2 दिन में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप, पढ़िए

नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona news) संक्रमण की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ते जा रही है.
लगातार दूसरे दिन कोरोना के के 61 हजार नए मामले सामने आए हैं.
अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 20.89 पहुंच चुकी है.
(Corona news) वहीं 933 लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 42,518 पर पहुंच गई है।
स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो वृद्धि हो रही है।
इसके बावजूद संक्रमण के नए मामले बढ़ने से देश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 11,704 की बढ़ोतरी हुई।
(Corona news) जिससे इनकी संख्या 6,19,088 हो गई है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 48,900 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 14,27,006 लाख पर पहुंच गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 61,537
मामले आने से इनकी संख्या 20,88,612 हो गई है। शुक्रवार को 62,538 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 68.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 723 कम होने से सक्रिय मामले 1,45,889 हो गई।
300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 17,092 हो गया।
इस दौरान 10,906 लोग संक्रमणमुक्त हुए।
जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,27,281 हो गयी।
Plain crash: दर्दनाक हादसे से दहला देश, 18 की मौत, 127 घायल, चारों तरफ मचा हाहाकार
देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 2488 बढ़ने से सक्रिय मामले 84,654 हो गये हैं।
राज्य में अब तक 1842 लोगों की मौत हुई है,
वहीं 7,594 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,20,464 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।