सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: शिक्षिका की पहल, इन तरीकों से बच्चों को सीखा रही इंग्लिश स्पीकिंग, अब हो रही जमकर तारीफ, देखे Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) शिक्षा का अलख जगाने के लिए इन दिनों सरगुजा जिले के ग्राम केशवपुर में शासकीय मिडिल स्कूल की शिक्षिका के द्वारा मोहल्ला क्लास में इंग्लिश स्पीकिंग विथ वेस्ट रैपर के माध्यम से बच्चो को इंगलिश सिखाया जा रहा है। इसमें खास बात यह की इन बच्चो को बेकार फेके हुए लैस,कुरकुरे जैसे अन्य रैपर के माध्यम से इंगलिश पढ़ाया जा रहा है। (Ambikapur)इधर शिक्षिका ने बताया की इस वैश्विक महामारी में सभी स्कूल बंद हो गए।

Murder: दहल उठा गांव, बेटा बन गया हत्यारा, बेरहमी से की पिता की हत्या

(Ambikapur)जिसकी वजह से बच्चों की पढाई में खासा असर देखने को मिला। इन सबको देखते हुए मै इंग्लिश स्पीकिंग विथ वेस्ट रैपर इंगलिश के माध्यम से बच्चों को सीखा रही हूँ। बच्चे भी इस माध्यम से सीखने में रूचि भी दिखा रहे हैं। वहीं बच्चो ने भी कहा की मैम के द्वारा बहुत ही सरल और अच्छे तरीके से इंगलिश सीखने का मौका मिल रहा है। जिसकी वजह से हम इंगलिश पढ़ और बोल पा रहे हैं।

Lockdown: शहर में सन्नाटा, बेवजह घूमने वालों को कराया उठक- बैठक, देखिए ये Video

Related Articles

Back to top button