Uncategorized

Corona: फिर लगेगा लॉकडाउन?….8 से 10 दिनों में होगा फैसला…पढ़िए

मुंबई। (Corona) महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के आसार जता दिए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने कहा कि दिवाली (Diwali) के दौरान बाजारों में भीड़ से कोरोना संक्रमण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी, तब लॉकडाउन को लेकर आगे का फैसला किया जाएगा.

भीड़ ने ही कोरोना को मारा

(Corona) डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने कहा कि दिवाली के दौरान स्थिति ऐसी थी जैसे भीड़ ने ही कोरोना को मार दिया हो. राज्य में स्कूलों को शुरू करने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, (Corona) जो अलग-अलग है कि कैसे स्कूल को सैनेटाइज और स्वच्छता बनाया जाए. इधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार रात 8 बजे राज्य को संबोधित करेंगे.

Mumbai: ‘कॉमेडी क्वीन’ को राहत मिलेगी या नहीं?…सोमवार को सुनवाई..पढ़िए पूरी खबर

8-10 दिनों में होगी समीक्षा

अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा, “दीवाली के दौरान काफी भीड़ थी. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दौरान भी हमने भीड़ को देखा. हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं. हम अगले 8-10 दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर लॉकडाउन के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा.”

Raipur: अब एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना स्क्रीनिंग के निर्देश….इन जिलों के कलेक्टर को भेजा आदेश…कड़ाई से होगा पालन

लगातार बढ़ रहे मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई. बीते 24 घंटे में 62 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है. 

Related Articles

Back to top button