धमतरी

Corona Test: हर बस्ती और गांवों में होगा कोरोना जांच, स्वास्थ्य विभाग ने चलाया ये अभियान, जानिए

धमतरी। (Corona Test) कोरोना नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य  विभाग धमतरी की तरफ से जिला में कल से कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान सभी घरों के सदस्य का कोरोना जांच करा जाएगा। पॉजिटिव मरीज की पहचान के बाद उसे होम आइसोलेशन या कोविड सेंटर में उपचार होगा।

(Corona Test)मुख्य चिकित्या स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक उच्च जनसंख्या घनत्व वाला क्षेत्र, ग्राम, नगरीय निकाय में कोरोना मरीजों की संख्या कम जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्र की अपेक्षा ज्यादा है। इस अभियान की सफलता के लिए अभियान की शुरूआत में ज्यादा जनसंख्या वाले ग्रामों से इसकी शुरूआत की जाएगी।

(Corona Test)पहले बस्ती के लक्षण वाले मरीज को चिन्हांकित कर उनका नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा। शहरी क्षेत्र में कॉलोनी और अन्य क्षेत्र में जांच किया जाएगा। जिला अस्पताल समेत सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन केंद्र बनाया गया है।

Crime: चाकूबाजी से कांपे लोग, जोगी कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष पर हमला, हालत चिंताजनक

जिला अस्पताल धमतरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, नारी, सिर्री, परखंदा, चटौद, कोर्रा, भखारा, मगरलोड, नगरी अऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलाडोंगरी, आमदी, भटगांव, कंडेल, खरेंगा, मेघा, करेली बड़ी, हसदा, सिंगपुर, कुकरेल, केरेगांव, दुगली, गट्टासिल्ली, सांकरा, सिहावा, बेलरगांव, बोराई अऊ सिविल अस्पताल कुरूद म एंटीजन टेस्ट केन्द्र बनाए गए हैँ।

Related Articles

Back to top button