देश - विदेश

Corona: 106 दिन बाद कोरोना के डरावने आंकड़े, 1900 से अधिक पॉजिटिव केस, 11 हजार के पार मृतकों की संख्या

नई दिल्ली। (Corona) राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि का दौर जारी है। अब इनकी संख्या बढ़कर आठ हजार के पार हो गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,904 नये मामले सामने आये हैं। (Corona) जबकि छह लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में क्रमश: संक्रमितों की संख्या 6,59,619 तथा मृतकों की संख्या 11,012 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार बीते दिन 68,805 नमूनों का परीक्षण किया गया। राज्य में रिकवरी दर 97.11 प्रतिशत है।

(Corona) वर्तमान में शहर में 4,639 कोरोना मरीज घर पर आईसोलेशन में है जिसमें से अधिकतर बिना लक्षण या कम लक्षण वाले मरीज है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 8,032 और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1849 हो गई है।

Related Articles

Back to top button