देश - विदेश

Corona: पिछले 24 घंटे में विकराल हुआ कोरोना, देश में मचा कोहराम, 1000 मौतें

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.

पहली बार एक दिन में इस महामारी से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली बार एक दिन में

सर्वाधिक 64,399 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 21,53,011 हो गयी है।

देश में तीन दिन से लगातार संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,248 रिकॉर्ड नये मामले

corona से मौत , अब सुरक्षित ढंग से हो सकेगा अंतिम संस्कार, आउटर में स्थान चिन्हांकित  

(Corona) सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,332 पहुंच गयी.

लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 13,348 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या

भी साढ़े तीन लाख से अधिक यानी 3,51,710 हो गयी।

Chhattisgarh news: सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ, देश बचाओ ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी *सत्याग्रह , महापात्र सहित कई नेता गिरफ्तारी  के बाद हुए रिहा

इस दौरान 390 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17,757 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़ कर 68.24 फीसदी हो गयी

(Corona) जो शनिवार को 67.26 प्रतिशत रही थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.44 प्रतिशत पर आ गई।

राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,45,558 रही जो शनिवार को 1,47,048 रही थी।

यानी सक्रिय मामलों में 1,490 मरीजों की कमी आई है।

 

Related Articles

Back to top button