बलौदाबाजार

Corona विस्फोट, नहीं थम रहा संक्रमण का खतरा, आज मिले इतने नए मरीज, 800 पार संक्रमितों की संख्या

राजेश्वर सिंह गिरी@बलौदाबाजार। (Corona) बलौदाबाजार जिले में शाम 7 बजे तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 815 तक पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं।

(Corona)स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुष्टि की गई हैं। इनमें से बलौदाबाजार विकासखण्ड से 9 मरीज,कसडोल विकासखण्ड से 3,पलारी विकासखण्ड से 9 ,बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 1 ,भाटापारा विकासखण्ड से 2 एवं सिमगा विकासखण्ड 8 मरीज शामिल हैं।

बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत 4 मरीज जिला कोविड हॉस्पिटल में, एक मरीज गाँधी चौक,एवं एक मरीज भाटागांव से मिले हैं। 2 मरीज ग्राम रिसदा एवं एक मरीज ग्राम रावन के हैं। उसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत सभी 3 मरीज कसडोल शहर के ही हैं। पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम छेरकापुर में 5 मरीज, ग्राम बिनोरी,कोसमंदी,छेरकाडीह,एवं जुनवानी में एक-एक मिले हैं।

    Havoc of rain: बाढ़ से टापू बना गांव, शिवनाथ नदी के रौद्र रूप ने छीना आशियाना, ऐसे में प्रशासन बनी मसीहा

(Corona)भाटपारा तहसील के अंतर्गत दोनो मरीज ग्राम मिरगी से हैं।उसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम झुमका में एक मरीज मिले हैं। सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हिरमी में 3 खपराडीह में 4 एवं ओरेठी में एक मरीज मिले हैं। साथ ही आज 38 मरीज स्वस्थ होकर  वापस घर लौटे हैं। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 213 रह गई है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 599 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button