छत्तीसगढ़कोरबा

हाथियों की दस्तक…डरे सहमे ग्रामीण…खेतों में लगे फसलों को किया चौपट

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में कुछ दिनों पहले हाथियों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसकी दहशत अभी गांव में कम भी नहीं हुई थी। एक बार फिर हाथियों ने जांजगीर के कटघोरा पाली वन मंडल में डेरा डाला हुआ है। हाथियों की दस्तक से ग्रामीण डरे हुए हैं। यहां तक हाथियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात भी मचाया है… डोंगानाला,गणेश पूल और मुंगाडीह में किसानों के खेतों में लगी फसलों को चौपट कर दिया है…गजराज की दस्तक ने वन विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। सिर्फ कोरबा ही नहीं बल्कि तीन जिलों…जिसमें जांजगीर, बिलासपुर वन मंडल भी हाथियों पर अपनी पैनी नजर रखी हुई है। गांव-गांव में मुनादी कराई जा रही है। ग्रामीणों को जंगल में ना जाने की अपील की जा रही है। इसे लेकर पाली रेंजर संजय लड़का ने बताया कि किसानों के फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है वही हाथी पर नजर रखा गया है ग्रामीणों को पास जाने रोका जा रहा है।

Related Articles

Back to top button