Corona Effect: दशहरा पर्व में रावण दहन को लेकर गाइडलाइन जारी, पढ़िए प्रशासन के ये सख्त निर्देश

रायपुर। (Corona Effect) कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने दशहरा पर्व में रावण दहन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश के तहत पुतला दहन के कार्यक्रम में पुतला की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं होगी।
(Corona Effect) कार्यक्रम को खुले जगह में आयोजन किया जाए। बस्ती और रिहायशी इलाके में पुतला दहन कार्यक्रम नहीं होगा। (Corona Effect) आयोजन में 50 से ज्यादा दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई है। कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना अनिवार्य हे।
Strike: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी, ये हैं 5 सूत्रीय मांग
जहां तक संभव हो कार्यक्रम का आनलाइन प्रसारण किया जाए। जिससे अनावश्यक भीड़ जमा होने की स्थिति निर्मित ना हो। आयोजकों को अपने पास रजिस्टर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें शामिल होने वाले व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजक 4 सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे. जिससे संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान आसानी से हो सके।