छत्तीसगढ़
Corona: देश में कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटों में रिकॉर्ड 4.14 लाख से अधिक नए मरीज, 3915 संक्रमितों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। (Corona) देश में कोरोना संक्रमण के मामला में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 188 नए मरीज सामने आए है। जबकि उपचार के दौरान 3915 मरीजों की मौत हो गई है।
(Corona) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ा के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 14 लाख 91 हजार 591 हो गई है। जिसमें से 36 लाख 45 हजार 164 एक्टिव मामला है।
(Corona) वहीं 1 करोड़ 76 लाख 12 हजार 351 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस वायरस से देश में अब तक 2 लाख 34 हजार 083 मरीजों की मौत हो गई है।