UP Polls: विधायक बेटे को खदेड़ती गांव की भीड़, जानिए क्या है पूरा मामला

झांसी। देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में चुनावी मौसम हैं. जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. लेकिन इस बीच जनप्रतिनिधियों को जनता के आक्रोश से भी दो चार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में झांसी की गरौठा विधानसभा क्षेत्र का है. जहां भीड़ विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे को खदेड़ती नजर आ रही है. गरौठा विधानसभा के मोठ ब्लॉक का एक गांव हैं. गरौठा विधानसभा के मोठ ब्लॉक के गांव में विधायक के पुत्र डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे थे.
गांव में पहुंचते ही भड़क गए लोग
जानकारी के मुताबिक गरौठा से निवर्तमान विधायक बीजेपी के जवाहर लाल राजपूत के पुत्र जैसे ही इस गांव में पहुंचे और समर्थकों ने नारे लगाने शुरू किए, लोग भड़क गए. नारेबाजी से नाराज लोग इतने भड़क गए कि विधायक के पुत्र को मौके से किसी तरह निकलना पड़ा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपी में 7 चरणों में चुनाव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरण में होने हैं. सात चरणों में होने जा रहे यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को गरौठा विधानसभा सीट के लिए मतदान होने हैं.