देश - विदेश

Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 97 हजार से अधिक नए केस, 46 लाख के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। हर रोज कोरोना भारत में नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 97,570 से अधिक नए केस आए हैं। जबकि(Corona)  81 हजार से अधिक लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों का नया रिकॉर्ड बना है।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46,59,985 पर पहुंच गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,836 बढ़कर 9,58,316 हो गये हैं।

Bijapur में नक्सलियों ने रेंजर की हत्या, नेता प्रतिपक्ष ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- अत्यंत दुःखद,निंदनीय और कायराना हरकत
इन राज्यों में बढ़ रहे मामले

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,147 कम होने से सक्रिय मामले 96,191 रह गये। राज्य में अब तक 4,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,46,716 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,211 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,345 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,067 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,34,999 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Related Articles

Back to top button