Chhattisgarh
Chhattisgarh: रिकॉर्ड धान खरीदी पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने क्या कहा…..देखिए Video

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री बघेल की सरकार ने लगातार तीसरे साल धान खरीदी की रिकॉर्ड बनाया है.पहले साल 8 लाख तक, दूसरे साल 83 लाख, और अभी इस साल 84 लाख तक ज्यादा किसानों का धान खरीदा है।
(Chhattisgarh) ज्यादा रकबे का धान खरीदा है। जितना धान रमन सिंह अपने 5 साल के कार्यकाल में खरीदा करते थे। (Chhattisgarh) इस तीसरे कार्यकाल में उससे ज्यादा धान भूपेश बघेल सरकार खरीद चुकी है।