रायपुर
Corona: फिर कोरोना संक्रमित हुए एडीजी विज, तबियत खराब होने के बाद कराया टेस्ट, हुए होम आइसोलेट

रायपुर। (Corona) एडीजी आरके विज को फिर से कोरोना हो गया है। पिछले कुछ दिन से उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही थी। जिसके बाद डॉक्टर ने फिर से कोरोना जांच कराने की बात कही। जिनमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। फिर होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैँ।
Raipur: बैक के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों की हड़ताल, की ये मांग
(Corona) बता दें कि कोरोना से ठीक होने के बाद आरके विज फिर से काम में सक्रिय हो गए थे। दो दिन पहले एडीजी विज साइबर थाने के ऑनलाइन शुभारंभ कर रहे थे।
Dhamtari: भाजयुमो ने जलाया पुतला, भाजपा जिला महामंत्री ने कही ये बात
(Corona) इससे पहले 25 जुलाई एडीजी विज, उनकी पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव थे। सभी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे। लेकिन फिर से एडीजी विज कोरोना पॉजिटिव हो गए।