क्राईम

Gariyaband: बोरी में भरकर पैंगोलिन की कर रहे थे तस्करी, 3 आरोपियों को पुलिस ने ऐसे दबोचा

गरियाबंद। (Gariyaband) पेंगोलीन के संग 3 अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छुरा थाना में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।(Gariyaband)  वहीं पेंगोलीन को वन विभाग गरियाबंद के सुपुर्द कर दिया गया है।

(Gariyaband) मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 लोग कोठीगांव की तरफ से एक बोरी में पेंगोलिन ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश भगते कोठीगांव मार्ग में नाकेबंदी की।

Corona: फिर कोरोना संक्रमित हुए एडीजी विज, तबियत खराब होने के बाद कराया टेस्ट, हुए होम आइसोलेट

इस दौरान सेठ जामपानी थाना धरमबांधा जिला नुआपाड़ा ओड़िशा निवासी भोज सिंह भुंजिया, संतोष भुंजिया और नंदकुमार भुंजिया को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक बोरी में एक जिंदा पेंगोलिन पुलिस ने बरामद किया।

जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो किसी प्रकार का वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छुरा थाना में अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 9, 39 (2), 52, 34 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 दर्ज कर गिरफ्तार कर लिए हैं।

Related Articles

Back to top button