देश - विदेश
Corona: शादी में 50, तो अंतिम संस्कार में 20 लोग हो सकेंगे शामिल, सरकार ने पाबंदियों की लिस्ट की जारी
नई दिल्ली। (Corona) देश में कोरोना का कहर जारी है. इधर बढ़ते संक्रमण के बीच केजरीवाल सरकार ने आज पाबंदियों की लिस्ट जारी की है. इसके तहत अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी. ये नियम 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.
(Corona) दिल्ली में अब नए आदेश के बाद अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में एंट्री के लिए यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे. उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा. (Corona) हालांकि संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी.