ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

DGP-IG कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन: आज चुना जाएगा ‘मॉडल स्टेट’

रायपुर। IIM नवा रायपुर में आयोजित 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आज तीसरा और अंतिम दिन है। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ब्रेकफास्ट पर अनौपचारिक चर्चा की। इसके बाद 10 बजे से बैठक की शुरुआत हुई। पहले सत्र में उन राज्यों को प्रेजेंटेशन देने का मौका दिया गया, जो अभी तक अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाए थे। उनकी प्रस्तुति के आधार पर प्रमुख मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।

इस बार कॉन्फ्रेंस का मुख्य फोकस पुलिसिंग में AI के बढ़ते उपयोग और उसे लेकर बनने वाली राष्ट्रीय रणनीति पर है। दूसरे सत्र में गाइडलाइन निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतें, राज्यों के सुझाव और पिछली सिफारिशों को शामिल किया जाएगा। साथ ही देश के सामने मौजूद जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस पर भी विस्तृत चर्चा होगी।

आज ही ‘मॉडल स्टेट’ का चयन किया जाएगा, जिसकी सफल प्रैक्टिस को पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। दो सत्रों के पूर्ण होने के बाद कॉन्फ्रेंस के औपचारिक समापन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद पीएम मोदी, सीएम विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और फिर दिल्ली रवाना होंगे।

शनिवार को 13 घंटे चली मैराथन बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल सहित सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। पीएम ने एक्स पर लिखा कि यह कॉन्फ्रेंस सुरक्षा तंत्र की बेहतरीन प्रैक्टिस और नवाचार साझा करने का महत्वपूर्ण मंच है।

Related Articles

Back to top button