Uncategorized
Controversy over the list of corporation board: ‘ढेबरी ले के खोजे ला पढ़ही…कौन हस कहां के हस पता नहीं’…संजय गुप्ता के नाम पर लोगों के जबरदस्त मैसेज सोशल मीडिया पर हो रहे पोस्ट, सामने आने की कर रहे अपील, Video

सूरजपुर। (Controversy over the list of corporation board) लंबे इंतजार के बाद निगम मंडल आयोग की लिस्ट जारी कर दी गई है. जारी लिस्ट के नाम पर घमासान मचा है. कृषक कल्याण परिषद में शामिल संजय गुप्ता के नाम को लेकर सोशल मीडिया में दिलचस्प मैसेज पोस्ट हो रहे हैं.
(Controversy over the list of corporation board) जिले के कांग्रेसी इनकी तलाश और अपना पता बताने की मांग कर रहे सोशल मीडिया के माध्यम से संजय गुप्ता के खुद सामने आने की अपील कर रहे हैं.