छत्तीसगढ़राजनीति

Ravindra Choubey’s statement regarding the third wave of Corona: मंत्री रविंद्र चौबे का बयान, कोरोनी की तीसरी लहर पर कही ये बात, निगम मंडल की जारी सूची को लेकर बोले- ये संघर्ष के दिनों के साथी

रायपुर। (Ravindra Choubey's statement regarding the third wave of Corona) कोरोना की तीसरी लहर को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीनेशन के मामले में सहयोग करें ,तो हम छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर आने से रोक सकते हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि तीसरी लहर की संभावनाओं से इंकार नहीं कर सकते हैं.

(Ravindra Choubey's statement regarding the third wave of Corona) राजनांदगांव में एक ही जगह 35 लोग संक्रमित मिले हैं। (Ravindra Choubey's statement regarding the third wave of Corona) महाराष्ट्र से तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।  केंद्र के असहयोग के कारण वैक्सीनेशन का काम बाधित है।  छत्तीसगढ़ के साथ लगातार भेदभाव हो रहा है। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री लगातार बैठके कर रहे हैं।

Controversy over the list of corporation board: ‘ढेबरी ले के खोजे ला पढ़ही…कौन हस कहां के हस पता नहीं’…संजय गुप्ता के नाम पर लोगों के जबरदस्त मैसेज सोशल मीडिया पर हो रहे पोस्ट, सामने आने की कर रहे अपील, Video

संघर्ष दिनों के साथी

निगम मंडल की जारी सूची को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान ये संघर्ष के दिनों के साथी है।  आने वाले दिनों में तीसरी सूची भी जारी होगी निगम मंडल के अलावा संगठन में भी जगह मिलेगी।  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निगम मंडल और संगठन के माध्यम से सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देना है डेढ़ महीने के भीतर निगम मंडल की तीसरी सूची होगी जारी,फिल्म विकास, नान ,राज्य भंडारण में नियुक्तियां होंगी।

Related Articles

Back to top button