छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ‘ये क्या बोल गए विधायक जी’….कार्यक्रम में बीजेपी विधायक का सतनामी समाज को लेकर विवादित बयान….प्रदेश प्रवक्ता ने वीडियो ट्वीट कर पूछे सवाल…..

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मस्तुरी विधानसभा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां सतनामी समाज को लेकर विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस ने उन्हें घेर लिया.

उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जबान ला अपन गंदा मत करो..कोई ला गंदा गाली देकर के..ओमा अइसे हे सतनामी समाज आशीर्वाद देहे कम जानथे..दईया मइया धरे ले ज़्यादा जानथे..ए कहथें सा.. ओही रोड ले सा.. भ्रष्टाचार के नाव चढगे हे. बांधीजी हर ओकर कमीशन खाए हे. एकरे कारन नई बनाए. तुंहर से मांग के करे रहेंव का.

Kondagaon: जब शिक्षक नियुक्ति की मांग और विद्युत समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर ने की त्वरित कार्यवाही, जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

(Chhattisgarh) जिसका वीडियो प्रदेश प्रवक्ता धनजय ठाकुर ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया और सवाल किया कि  “यह कैसी भाषा बोल रहे हैं विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी”.

बता दें कि 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में डॉ कृष्णमूर्ति बंधी 14107 वोटों से जीत दर्ज की थी. 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मदन सिंह डहरिया को बीजेपी के डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने हराया था. फिर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बने थे. 2008 में भी डॉ बांधी फिर चुनाव जीते, लेकिन 2013 में उन्हें दिलीप सिंह लहरिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button