राजनीति

Congress का ताबड़तोड़ दौरा, सीएम ने बीजेपी और जेसीसीजे पर साधा निशाना, पढ़िए

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Congress) मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ताबतोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। अपने तीन दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन मरवाही के दूरस्थ गांव बस्तीबगरा और दानीकुंडी में सभा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल दानीकुंडी की सभा के बाद रोड शो के लिए निकले। (Congress) जहाँ जगह- जगह मुख्यमंत्री की आरती उतारकर लोग उनका स्वागत कर रहे थे।

(Congress) मुख्यमंत्री के साथ रथ में मोहन मरकाम और मंत्री भी मौजूद रहे। 15 किलोमीटर के मुख्यमंत्री के रोड शो में मरवाही के लोग रोड के दोनों ओर खड़े होकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते दिखाई दिए।

 यहाँ भी लोगों की भारी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री उत्साहित और जीत के प्रति आश्वस्त दिखे।

सभा के दौरान जोगी कांग्रेस पर कसा तंज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दानीकुंडी की सभा में जोगी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहली बार मरवाही में असली आदिवासियों के बीच लड़ाई है। फर्जी की नहीं है।

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा- चारों ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है

15 सालों तक रमन सिंह ने सिर्फ ठगने का किया काम

 सभा में सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह ने 15 साल सिर्फ ठगने का काम किया है . महिलाओं को ठगा , आदिवासियों को ठगा , किसानों को ठगा युवाओं को ठगा रमन सिंह अभी तक बी टीम के भरोसे ही राज करते रहे भाजपा वाले कहते हैं कि कांग्रेस ने 50 विधायकों की ड्यूटी लगा दी है सही बात है . हमने 50 विधायकों की ड्यूटी लगाई है हमारे पास 69 विधायक हैं तो लगाई है ,

Raipur: नबंबर अंत तक प्रदेश साहू संघ के सभी प्रकोष्ठों का हो जाएगा गठन , सभी प्रकोष्ठों के कार्यों की प्रदेश कार्यालय में हुई समीक्षा

भाजपा के पास 14 ही विधायक है तो वो कहाँ से लगाएंगे, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर हमला बोला तो वही रमन सिंह की सभा में जनता कांग्रेस के विधायक के शामिल होने के जवाब को टालते नजर आए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button