देश - विदेश

DTC बस में महिला के साथ बदतमीजी करता दिखा पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

राजधानी के डीटीसी बस में एक पुलिसकर्मी महिला से छेड़खानी करता दिख रहा है। ऐसा लग रहा है मानो उसे किसी का खौफ ही ना हो। बस में सवार अन्य लोगों ने जब ये कुकृत्य देखा तो दौड़ते हुए पुलिसकर्मी के पास चले आए। इसके बाद एक शख्स पुलिसकर्मी को हेलमेट से पीटता हुआ नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है कि ये वीडियो दिल्ली बस की है, जहां एक पुलिसवाला एक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।

वीडियो को देखने के बाद लोगों को गुस्सा आ गया। एक शख्स ने कहा कि ये बेहद ही शर्मनाक है। वहीं दूसरे ने लिखा कि अब रक्षक ही ऐसा काम करेंगे तो लोग भरोसा किस पर करेंगे।

वीडियो के कैप्शन में भी लोगों ने कहा कि ये पुलिसकर्मचारी नहीं है बल्कि दिल्ली पुलिस का होम गार्ड है। हालांकि, इस शख्स की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button