देश - विदेश

UP Board Exam 2021 Cancelled: कोरोना संकट के बीच 26 लाख से अधिक छात्रों को मिली राहत, 12 वीं की परीक्षाएं रद्द

लखनऊ। (UP Board Exam 2021 Cancelled) यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द करने का ऐलान किया गया है. बता दें इससे पहले इससे पहले सीबीएसई और आईसीएसई (CBSE and ICSE) की 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. केंद्र के इस फैसले के बाद गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और अब यूपी बोर्ड ने भी परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया है.

कोरोना पर बनी टीम-9 की बैठक

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई में गुरुवार को कोरोना पर बनी टीम-9 की एक बैठक हुई. डिप्टी सीएम और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा, टीम 9 के सदस्य नही हैं. फिर भी वह बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं.

Related Articles

Back to top button