राजनीति

Congress ने कहा- ननकी राम ने भाजपा को दिखाया आईना

रायपुर। (Congress) भाजपा के प्रशिक्षण सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर द्वारा उठाये गये सवाल ‘‘15 साल अच्छे काम किये तो हारे क्यो?‘‘ ने भाजपा और रमन एंड कंपनी को एक बार फिर से आईना दिखाया है।

प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रमन सिंह के 15 साल के भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में नकारा था। इसके बावजूद भाजपा के कुछ नेता जबरिया रमन सिंह और उनके कार्यो का गुणगान कर भाजपा की बची खुची साख भी मिटाने में लगे है।

Chhattisgarh: रोस्टर प्रक्रिया खत्म, अब इस तारीख से कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, आदेश जारी

(Congress) इसलिये स्पष्टवादिता और बेबाकी के लिये मशहूर भाजपा के ही वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर यह बता दिया कि रमन राज में प्रदेश का कितना बड़ा नुकसान हुआ था। अपने सरकार के जिस कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार को रायगढ़ की भाजपा कार्य समिति की बैठक में स्वयं रमन सिंह ने स्वीकारा था।

Sukma: मिली कामयाबी, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, सुरक्षाबलों ने ऐसे किया माओवादियों का प्लान फेल, नहीं तो….

 उसी सरकार की झूठी तारीफ में यदि अजय चंद्राकर जैसे नेता कसीदे पढ़ेंगे तो ननकीराम जैसे वरिष्ठ नेता सवाल तो खड़ा करेंगे ही।

Related Articles

Back to top button