
नितिन@रायगढ़। चचेरी बहन से मिलने सपरिवार ओडिशा गए कांग्रेस नेता के पार्क सिटी स्थित सूने मकान का ताला तोड़ते हुए अज्ञात तत्वों द्वारा 16 लाख रुपए नगद, 35 तोला सोने और 80 किलो चांदी के पुश्तैनी आभूषणों पर हाथ साफ करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात शहर के जूटमिल क्षेत्र की है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ घटना स्थल का जायजा लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है , ताकि मुल्जिम के गिरेबां तक पहुंचा जा सके। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के खास सहयोगी और कांग्रेस नेता किरण पंडा जूटमिल इलाके के कबीर चौक – ओडिशा रोड स्थित पार्क सिटी कॉलोनी के मकान नंबर 75 में रहते हैं । चूंकि , किरण की चचेरी बहन सीमावर्ती राज्य ओड़िशा के पदमपुर में रहती है , इसलिए शनिवार पूर्वान्ह लगभग साढ़े 11 बजे कांग्रेस नेता पार्क सिटी के अपने मकान में ताला जड़ते हुए परिवार लेकर कार से रवाना हुए।
रात पदमपुर में रुकने के बाद रविवार में अपरान्ह लगभग 12 बजे पंडा परिवार की रायगढ़ वापसी हुई। घर के बाहर महाराज गेट में लगे ताले को खोलते हुए किरण फैमिली के साथ दरवाजे के पास पहुंचे तो वहां लगे ताले को संदिग्ध परिस्थितियों में टूटे पाया। भीतर दाखिल होने पर अपने कार्यालय और कमरों के सामानों को अस्त व्यस्त पड़े देख बदहवास किरण ने जब बेडरूम का जायजा लिया तो कवर्ड में रखे कीमती सामानों को नदारद देख कांग्रेस नेता के होश उड़ गए। किरण ने आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी तो पॉश इलाके माने जाने वाले पार्क सिटी में खलबली मच गई। किरण पंडा का कहना है कि बीती रात चोरों ने उनके सूने मकान में धावा बोलते हुए कम से कम 16 लाख रुपए नगद और तकरीबन 35 किलो सोने और 80 किलो चांदी के उन कीमती जेवरों को पार किया, जो पंडा परिवार के खानदानी ज्वेलरी है। यानी चोरी हुए माल की कीमत लगभग 35 लाख रु है।
पार्क सिटी में कांग्रेस नेता के यहां लाखों की सनसनीखेज चोरी की भनक लगते ही हरकत में आए जूटमिल चौकी प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा और एएसपी लखन पटले के साथ प्रभारी सीएसपी दीपक मिश्रा को देते हुए तत्काल मौके का जायजा लेने गए। वहीं, एसपी के निर्देश पर प्रभारी सीएसपी दीपक मिश्रा भी डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम के साथ पार्क सिटी पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन करते हुए पंडा परिवार से पूछताछ भी की तो पता चला कि किरण के घर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं , इसलिए वहां तो कोई खास क्लू नहीं मिला। अलबत्ता, आसपास कुछ घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देर रात तक तलाशा गया। बताया जा रहा है कि फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग जरूर कैद हुए हैं,जिसके आधार पर पुलिस अब असल चोर तक पहुंचने के लिए तैयार है। समाचार लिखे जाने तक घटना कों लेकर पुलिस ने भादवि की धारा 457 , 380 के तहत कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।