Congress ने कहा- जिले के बाद पेंड्रा-गौरेला को नगर पालिका बना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के विकास को गति दिया

रायपुर। (Congress ) पेंड्रा नगर पंचायत और गौरेला नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पेंड्रा गौरेला मरवाही को जिला बनाने के बाद नवगठित जिले की दो महत्वपूर्ण नगर पंचायतों को नगरपालिका का दर्जा दे कर मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने इस क्षेत्र के विकास को और गति प्रदान किया है।मरवाही को पहले ही नगर पंचायत बनाया जा चुका है।
Arrest: झगराखांड पुलिस की कार्यवाही, 24 घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी, अपहरण कर दिया था वारदात को अंजाम
(Congress ) छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भी मरवाही पेंड्रा गौरेला क्षेत्र विकास से कोसो दूर था। इस क्षेत्र की जनता पिछले 25 वर्षों से जिला बनाने की मांग कर रही थी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा से यहां की जनता के जिला बनाने की माग को अनसुना किया ।क्षेत्र से लंबे समय से प्रतिनिधित्व करने वाले छजका के नेताओ ने भी मरवाही पेंड्रा गौरेला को कभी जिला बनाने के लिए कोई प्रयास नही किया ।
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साल पहले पिछले पंद्रह अगस्त को ही मरवाही पेंड्रा को प्रदेश का 28वा जिला बनाया ।(Congress ) कांग्रेस की सरकार ने नया जिला बनाने के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जो काम पिछले 20 सालों में नही हुए विकास के वे सारे काम मरवाही में करवाये जा रहे है।प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व देने के बाद भी सड़क पानी बिजली जैसी सामान्य सुविधाओ के लिए यहां की जनता तरस रही थी ।
कांग्रेस की सरकार ने नए जिले में सड़क बिजली पानी के साथ स्कूल अस्पताल और कलेक्टर कार्यालय सहित अधोसंरचना विकास के तमाम मूलभूत सुविधाएं जुटाये जा रहे ।दो दशक से विकास की दौड़ में पिछड़ चुका यह क्षेत्र नए जिला बनने के साथ विकास के नए मापदण्डो को छूने को तैयार हो रहा।