Chhattisgarhराजनीति
Congress ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए इस महिला प्रत्याशी को उतारा मैदान में, जानिए

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से स्थानीय महिला प्रत्याशी यशोदा वर्मा को मैदान में उतारा गया है. इस बात की घोषणा नई दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय से जारी की गई है.
यशोदा वर्मा वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष है.इससे पहले जिला पंचायत की सदस्य रही हैं.उनके पति नीलांबर वर्मा जनपद के सदस्य रहे हैं. दोनो पार्टी में लगातार सक्रिय रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पति-पत्नी दोनों ने ही उपचुनाव में दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी की मुहर यशोदा वर्मा के नाम पर लगी है।