राजनीति

Congress का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- कोरोना संकट के समय देश की जनता को छोड़ दिया अकेला

रायपुर। (Congress) कांग्रेस ने देशभर में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से निपटने में केंद्र सरकार को विफल और उदासीन  बताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार अपने संघीय दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है ।कोरोना वैश्विक महामारी है ।यह महामारी पूरी दुनिया के साथ भारत मे फैली है ।इस वैश्विक महामारी से निपटने में शुरुआती दौर को छोड़ दिया जाए तो केंद्र सरकार राज्यो पर जवाबदारी डालकर खुद पल्ला झाड़ चुकी है ।

केंद्र सरकार ने संकट के समय देश को छोड़ा अकेला

केंद्र सरकार ने संकट के समय देश की जनता को अकेले छोड़ दिया राज्य सरकार अकेले दम पर इस महामारी से लड़ रही हैं। दुनिया के दूसरे देशों अमेरिका,ब्रिटेन ,फ्रांस,ब्राजील ,जर्मनी इत्यादि  ने इस महामारी से एक राष्ट्र के तौर पर सामना किया। इसके साथ ही सफल भी हो रहे। भारत मे मोदी सरकार ने इस लड़ाई को राज्यों में बांट दिया। एक राष्ट्रीय आपदा के तौर पर लड़ाई शुरू ही नही की।

   Raipur: संसदीय सचिव का कलेक्टर को निर्देश, निजी स्कूलों के मनमानी पर कार्रवाई को लेकर कही ये बात, Video

छत्तीसगढ़ के 9 बीजेपी सांसद भूले कर्तव्य

कांग्रेस(Congress)  प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला  ने  कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ के 9 भाजपाई सांसद भी राज्य की जनता के प्रति अपना कर्तव्य भूल गए हैं। केंद्र सरकार से कोरोना की लड़ाई में राज्य को मदद दिलवाने में कोई दिलचस्पी नही ले रहे हैं। आपदा काल मे देश में महामारी नियंत्रण अधिनियम लागू है। ऐसे में महामारी से निपटने की पूरी जवाबदारी संघीय सरकार की है। मगर केंद्र अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है । कोरोना के मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने की पूरी जबाबदेही केंद्र सरकार की बनती है । केंद्र सरकार देशभर में कोरोना मरीजो के इलाज और उसके टेस्ट दवाइयों आदि के खर्च की पूरी व्यवस्था करवाए। इलाज की मॉनिटरिंग करवाये लेकिन मोदी सरकार कुछ नही कर रही है।

देश में 43 लाख से अधिक मरीज

कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आज  देश मे 43 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं । रोज लगभग एक लाख मरीज बढ़ रहे हैं। अभी तक कोविड के प्रकोप से भारत मे 73 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इन सबके बावजूद मोदी सरकार बेफिक्र है ।जब देश में मात्र 5000 मरीज थे। तब तो लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री सहित पूरी केंद्र चिंतित होने का ढोंग कर रही थी ।आज बिगड़ते हालात और बढ़ते केस के बीच केंद्र सरकार अनलॉक के नियम जारी कर कौन-कौन से संस्थान कब कैसे खुलेंगे ।सिनेमा घर, माल, मल्टीप्लेक्स, जिम, क्लब कैसे फिर शुरू हो मोदी सरकार इसके लिए एडवायजरी जारी करने में व्यस्त है।

कोरोना की समस्या से राज्य अकेले जूझ रहा

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार को कोविड से देश के जनता की बचाव की कोई फिक्र नहीं है। देशभर की राज्य सरकार कोरोना से अकेले जूझ रही है। मोदी सरकार इस संकट के समय शुतुरमुर्ग के समान समस्या से भाग रही है।

Related Articles

Back to top button