कोरिया। (Koreya) जिले के वनमंडल में 45 हाथियों के विचरण ने ग्रामीणों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कलेक्टर खुद डीएफओ एसपी सहित हांथी प्रभावित क्षेत्र ग्रामीणों से मिलने पहुंचे।ग्रामीणों से बात कर शाशकीय भवन स्कूल पंचायत छात्रावास में ठहरने की बात कही। जन हानि, पशु फसल हानि का सर्वे कर जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिये।
(Koreya) हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसानों को निकट धान खरीदी केंद्र में धान सुरक्षित रखने की सुविधा मुहैया कराया गया।
(Koreya) जबकि प्रदेश सहित जिले में भी 1 दिसम्बर से धान खरीदी शुरू होने पर उन किसानों की धान खरीदी केंद्र पर एंट्री कर ली जाएगी।