सूरजपुर

Surajpur: कुआं बंधाई के दौरान हादसा, 3 मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यु ऑपरेशन जारी, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ मौके पर मौजूद

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले के ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में आज कुआं बंधाई के दौरान हादसा हो गया। इस दौरान कुएं के अंदर काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। हादसा इतना भयावह था कि मजदूरों के ऊपर करीब 15 फीट मलबा लद गया और अचानक हुए हादसे से उनकी चीख तक नहीं निकली।

कुँए के भीतर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने रेस्क्यु का काम जारी है। जबकि जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ मौक़े पर ही मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में मनरेगा योजना के तहत नंद पंडो का कुआ स्वीकृत हुआ था। जिसके खुदाई के बाद कुआ बंधाई का कार्य चल रहा था। बंधाई कार्य मे लगे नंद पंडो,सजन सिंह,दगेन्द्र के ऊपर कुआ का एक हिसा अचानक भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया। जिससे ये तीनों उसमे दब गए।

हादसे का अंदाजा इसी बात को देखकर लगाया जा सकता है कि मजदूरों को संभलने तक मौका नहीं मिला। वही कुएं के दूसरी ओर कार्य मे लगे तीन मजदुर बाल-बाल बच गए,,,फिलहाल कई घंटे से बचाव का काम तेजी से चल रहा है।

Related Articles

Back to top button